35 मिनट तक हवा में उड़ती नजर आई दुनिया की पहली Air Car, 15 सेकेंड में पूरा पहुंची एक से दूसरे शहर

टीआरपी डेस्क। अबतक हमने सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों या सपने में ही हवा में उड़ती कार देखी होगी। लेकिन अब ये सपना  कीकत हो गया है। जी हां, पिछले कुछ सालों से कई कंपनियां फ्लाइंग कार पर काम कर रही है। हाल ही में Klein Vision कंपनी ने ये अनोखा काम करके दिखाया। दुनिया की पहली  AirCar V5 ने स्लोवाकिया में नाइट्रा और ब्रातिस्लावा में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरी। इस एयरकार ने लगभग 35 मिनट तक हवा में गोते लगाए।

Klein Vision AirCar V5 (क्लेन विजन एयरकार वी5) दो सीटर कार है। जिसका वजन 1100 किलोग्राम है और यह 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ती है और साथ ही प्रति उड़ान 200 किलोग्राम तक का अतिरिक्त भार ले जा सकती है।