राहुल गांधी
image source : google

टीआरपी डेस्क। नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और डॉ हर्षवर्धन ऐसे नाम हैं। जिनको लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा छिड़ी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास तक इन भाजपा नेताओं पर ट्वीट के जरिए तंज कसा है। राहुल गांधी जहां डॉ हर्षवर्धन पर हमला बोलते नजर आए, वहीं बीवी श्रीनिवास ने प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़े: केबिनेट विस्तार में छत्तीसगढ़ खाली हाथ, रेणुका सिंह बरकरार, प्रदेश संगठन में फेरबदल के कयास, 2023 में कौन पढ़ें खबरों की खबर

राहुल गांधी ने डॉ हर्षवर्धन पर साधा निशाना 

बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। राहुल ने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया कि इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा: गृह मंत्री शाह को सहकारिता मंत्रालय भी सौंपा, सिंधिया को एविएशन और अश्विनी वैष्णव को रेल ,मनसुख मंडाविया संभालेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।

रविशंकर-जावड़ेकर पर कांग्रेस हमलावर 

यह भी पढ़े: 15 साल की सरकार में 15 सीटें भी नहीं आईं… इससे ज्यादा क्या नाक कटेगी? 2023 के विधानसभा चुनाव में बचे-खुचे कान भी कट जाएंगे- सांसद दीपक बैज

वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट में कहा कि ‘प्रिय रविशंकर जी और जावड़ेकर जी, कम से कम नए नियुक्त हुए मंत्रियों और मोदीजी को उनके विजनरी कैबिनेट विस्तार के लिए बधाई तो दे दीजिए। ट्विटर ब्लॉक तो नहीं हो गया?’ बताते चलें कि बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार से पहले 12 मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर