नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) की बौखलाहट समझ से परे है। बौखलाए पाकिस्तान की जनता ने आज अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान पर प्रदर्शन किया। इमरान खान ने अपने देश के लोगों से कश्मीर के मसले पर शुक्रवार के दिन आधे घंटे खड़े होने को कहा था।

इस दौरान एक वाक्या ऐसा हुआ कि पाकिस्तानी सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid) एक सभा को संबोधित कर रह थे, जब वह अपनी बात रख रहे थे तो तभी उनके माइक में एक झटका-सा लगा और वह अचानक डर गए। इस मंजर को देख वहां खड़े लोग हंसने लगे। तब मंत्री बोले कि मोदी इस जलसे को खराब नहीं कर पाएगा।

भाषण के दौरान लगा झटका

दरअसल, शेख रशीद (Sheikh Rashid) पाकिस्तान के उन मंत्रियों में शामिल हैं जो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। शुक्रवार दोपहर को जब वह भाषण दे रहे थे, तभी उनके माइक में झटका लगा। वह जब भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे, तभी ऐसा हुआ और वह अचानक डर गए।

भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते रहते हैं

माहौल को संभालते हुए बाद में उन्होंने कहा कि लगता है कि करंट लगा है, लेकिन ये मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता है। शेख रशीद (Sheikh Rashid) इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते आए हैं, ये वहीं हैं जिन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग हो सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।