रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बस्तर संभाग के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन दंतेवाड़ा (Dantewada) से सुपोषण अभियान की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन परोसा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहान महिला समूह के सम्मेलन में भी शामिल हुए। जहां उन्होंने 125 करोड़ रुपए के 30 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के सामने कुपोषण एक बड़ी समस्या है। यदि बच्चे कमजोर होंगे तो आगे चलकर वो कमजोर नागरिक बनेंगे।

राज्य सरकार ने प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दंतेवाड़ा (Dantewada) और बस्तर (Bastar) जिले के पंचायतों में सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन प्रतिदिन मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा गांधीजी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बस्तर (Bastar District) अंचल के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के हाट बाजारों के दिन चिकित्सक और पैरामेडिकल की टीम (Doctor and paramedical team) मौजूद रहती है। ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाया जा रहा है। इसे भी आगामी 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

दंतेवाड़ा (Dantewada) पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, सांसद दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी सख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।