Tokyo Olympics: पीवी सिंधु का जीत से आगाज, पहले दौर में हारी सानिया-अंकिता की जोड़ी

टोक्यो। Tokyo Olympics भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ आगाज किया। उन्होंने महिला सिंगल्स के पहले मुकाबले में इस्रायल की केन्सिया पोलिकारपोवा आसानी से हरा दिया।

अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ सिंधु ने यह मुकाबला 29 मिनट में 21-7 और 21-10 से जीत लिया। इस जीत के साथ सिंधु दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु दूसरे दौर में हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान से खेलेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 27 जुलाई को होगा।

पहले दौर में हारी सानिया-अंकिता की जोड़ी

वहीं टेनिस युगल में भारत की पदक की आशा खत्म हो गई है। भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को महिला युगल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारत की युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई।

अलावा आज भारत के लिए दूसरा दिन बेहद खास है। छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम और तैराकी में साजन प्रकाश भारत की चुनौती पेश करेंगे। टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में बेहतरीन शुरुआत करते हुए रजत पदक जीता था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर