Tokyo Paralympics 2020: मेडल जीतने के करीब पहुंची भाविना पटेल, बनी टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय
Tokyo Paralympics 2020: मेडल जीतने के करीब पहुंची भाविना पटेल, बनी टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कामयाबी हासिल की है। दरअसल भाविना पटेल ने महिलाओं के टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही भाविना टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

भाविना की सफलता ने एक नया रिकॉर्ड बना है। भाविना ने राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को हराया है। भाविना पटेल ने ये मैच तीसरे गेम में ही जीत लिया। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 जीता।

अब टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के करीब पहुंच गई है। टोक्यो पैरालंपिक में भाविना का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह मेडल भी जीत सकती है। भाविना ने ब्राजील की ओलिविएरा को हराने से पहले ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलेटॉन को 3-1 से हराया था।

भाविना ने रचा नया इतिहास

भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में नया इतिहास लिख दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत की कोई पैडलर पैरालंपिक के टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा है। भाविना पटेल ने ये कमाल ब्राजीलियन पैडलर को हराते हुए किया है। क्वार्टर फाइनल में भाविना का मुकाबला अब वर्ल्ड नंबर 2 पैडलर से है और उन्होंने कहा है कि अब वह अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन देंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net