टीआरपी डेस्क। क्रिकेट जगत को ‘डकवर्थ-लुईस पद्धति’ का नियम बताने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया, टोनी लुईस का निधन 78 साल में हुआ। ‘डकवर्थ-लुईस पद्धति’ का नाम आपने कई बार सुना होगा। लिमिटेड ओवर मैचों में बारिश की वजह से जब मैच पर असर पड़ता है, तो डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से ही मैच में लक्ष्य निर्धारित किया जाता है या फिर नतीजे निकाले जाते हैं। डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है। वो 78 साल के थे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ‘ईसीबी को टोनी लुईस के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख है।’ बोर्ड ने कहा, ‘टोनी ने अपने साथी गणितिज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस विधि तैयार की थी, जिसे 1997 में पेश किया गया और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 1999 में आधिकारिक तौर पर इसे अपनाया।’

ईसीबी ने कहा, ‘इस विधि को 2014 में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि नाम दिया गया। यह गणितीय फार्मूला अब भी दुनिया भर में बारिश से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में उपयोग किया जाता है।’ लुईस क्रिकेटर नहीं थे लेकिन उन्हें क्रिकेट और गणि

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net