1.जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, CRPF जवान भी शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया है।

यह एनकाउंटर पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में मंगलवार तड़के शुरू हुआ। जवानों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई।

एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ का जवान गोली लगने के चलते घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

2.सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा


कटक। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ओडिशा में अधिकारियों को पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दी। इसके बाद से ओडिशा के पूरी और गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने रथयात्रा पर रोक का आदेश दिया था, जिसके बाद मंदिर परिसर के अंदर ही रथयात्रा निकालने का फैसला किया गयाहै। इस बार रथयात्रा मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाएगी।

कोर्ट ने 18 जून के अपने उस आदेश को वापस ले लिया, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच इस वर्ष के उत्सवों को प्रतिबंधित किया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने नौ दिवसीय उत्सव के दौरान पुरी में कर्फ्यू लगाने सहित कई शर्तें लगाईं, और जगन्नाथ मंदिर प्रशासन समिति और ओडिशा सरकार को उनका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

3.LAC पर 12 घंटे की मैराथन बैठक, भारत ने चीन से कहा- बहाल करें अप्रैल वाली स्थिति


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों के बीच हुई क्रूर झड़प के एक हफ्ते बाद, दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने एलएसी (LAC) पर चीन की ओर मोल्डो में सोमवार को मैराथन बैठक की। इस बातचीत में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर जारी तनाव को कम करने को लेकर बात की। भारत ने चीनी सैनिकों से उसी स्थान पर वापस जाने को कहा, जहां पर वे अप्रैल महीने की शुरुआत में थे।

इस बातचीत से अवगत दो अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने फिंगर एरिया, जहां चीनी सैनिकों ने बंकर, पिलबॉक्स और ऑबजर्वेशन पोस्ट बनाए हुए हैं, उन्हें हटाने और चीनी सैनिकों से वहां से वापस जाने को कहा। उन्होंने कहा कि सेना ने 15 जून को हुई झड़प वाली जगह (गलवान घाटी) से पीएलए सैनिकों की वापसी की भी मांग की। इसके साथ ही प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में यथास्थिति बहाल करने की मांग की है।

4.डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा को किया सस्पेंड, भारतीयों को लगा सबसे बड़ा झटका

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ग्रीन कार्ड स्थगन अवधि को साल के अंतॉ तक बढ़ाने के साथ ही नॉन-इमिग्रेंट वीजा जैसे एच-1बी को भी इस दायरे में लाने वाला एक आदेश जारी कर दिया। भविष्य में इसमें अस्थायी बदलाव की भी बात कही गई है और इसे मेरिट बेस्ड बनाया जाएगा, अधिक सैलरी के आधार पर प्राथमिकता बनाई जाएगी।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि H-18, H-4, H-2B, j वीजा (सांस्कृतिक और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए) की कुछ कैटिगरी, L-1 वीजा को सस्पेंड किया गया है। इसका मकसद पहले अमेरिकी नागरिकों को नौकरी उपलब्ध कराना है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। पिछले सप्ताह तक अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 4.6 करोड़ पहुंच चकुी है। हालांकि, उन उपायों से केवल 5 लाख 25 हजार नौकरियां ही उपलब्ध होंगी।

5.कोरोना: दूसरे देशों की मदद करेगा भारत, 50 लाख PPE किट्स का होगा एक्सपोर्ट

नई दिल्ली। जब कोरोना वायरस से देश में लड़ाई की शुरुआत हुई थी, तब भारत में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट्स का निर्माण नहीं होता था। पीपीई किट्स बनाने की ज्यादा इंडस्ट्रीज भी नहीं थीं, लेकिन महज कुछ ही महीनों के भीतर भारत ऐसी स्थिति में पहुंच गया है, जहां से वह अन्य देशों को पीपीई किट जल्द ही एक्सपोर्ट करेगा। यदि केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी तो फिर एक महीने में भारत दूसरे देशों को 50 लाख पीपीई किट एक्सपोर्ट कर सकेगा।

कोरोना वायरस से हुए नुकसान की वजह से टेक्सटाइल इंडस्ट्री पीपीई किट्स के एक्सपोर्ट की मांग कर रही है। इंडस्ट्री का कहना है कि पर्याप्त संख्या से अधिक पीपीई किट्स के निर्माण की वजह से इन्हें दूसरे देशों को एक्सपोर्ट कर नुकसान को कम किया जा सकता है। क्लोथ्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मई में लगभग एक हजार फैक्ट्रियों के सर्वेक्षण में पाया कि कोरोना महामारी और मार्च के अंत में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उद्योग का मुख्य आधार 84% के ऐतिहासिक निम्न स्तर पर पहुंच गया है।

6.सीजी बोर्ड : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज 11 बजे आएंगे

रायपुर। प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार सुबह 11 बजे आएंगे। हाइस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह जारी करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्टेट डाटा सेंटर चिप्स सिविल लाइन रायपुर से घोषित किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंस से ही परिणाम की घोषणा होगी। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखा जा सकेगा। सीजी बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।

7.झीरम कांड: कांग्रेस ने कहा – एनआईए ने कुछ नहीं किया, अब एसआईटी से कराएं जांच

रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले के 7 साल बाद एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक जंग छिड़ गई है। दिवंगत कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र द्वारा दरभा थाने में कराई गई एफआईआर की जांच का जिम्मा एनआईए ने मांगा है। इसके बाद प्रदेश सरकार के चार मंत्री समेत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर बड़ा हमला किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एनआईए केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और वह भाजपा के कुछ लोगों को बचाना चाहती है।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन एवं विधि मंत्री मोहम्मद अकबर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने खुलकर आरोप लगाया है कि झीरमकांड की साजिश में तत्कालीन रमन सरकार शामिल थी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले 6 साल में मोदी सरकार ने जांच की दिशा ही बदल दी है। कल ही दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका और उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र ने एनआईए पर अपने आकाओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए एसआईटी जांच की मांग की थी।

8.क्वारैंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह, रात के अंधेरे में सुनाई देती है पायल की आवाज

रायपुर/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के क्वारैंटाइन सेंटर में अक्सर खाना खराब, रहने की दिक्कत और लापरवाही से मौत की शिकायतें सामने आई हैं। वहीं बलौदाबाजार के एक क्वारैंटाइन सेंटर में अब भूतों की चर्चा हैं। क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को कहना है कि वहां भूतों का साया है। रात होते ही पायल की आवाज सुनाई देती है। दीवारों पर पैरों के निशान भी मिले हैं। ऐसे में श्रमिकों ने वहां रहने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रमिकों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया।


दरअसल, कसडोल के सेल गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 22 श्रमिक रुके हुए थे। श्रमिकों का दावा है कि रात में पायल की आवाज आती है, लेकिन पूछने पर कोई जवाब नहीं देता। ऐसा रात 11 बजे से 2 बजे तक चलता है। इस दौरान डरकर कोई भी सो नहीं पाता। सुबह जब उठकर देखते हैं तो दीवारों पर पैरों के निशान मिलते हैं।

9.छत्तीसगढ़ में ही जून में सावन की पहली झड़ी, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश

रायपुर। पूरे प्रदेश में रविवार को आधी रात के बाद से शुरू हुई बारिश सोमवार को दिनभर चली और जून में मानसून की पहली ही झड़ी ने प्रदेश के कई हिस्सों को लबालब कर दिया। प्रदेशभर के 15 स्टेशनों में 10 सेमी (100 मिमी) से ज्यादा बारिश हुई है। लगभग आधे राज्य में सोमवार रात तक भारी वर्षा रिकार्ड कर ली गई है। राजधानी रायपुर समेत मैदानी इलाकों में भी बारिश सोमवार को तड़के से आधी रात तक नहीं थमी और 5-5 सेमी से ज्यादा पानी बरस गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह झड़ी तीन दिन की हो सकती है, अर्थात मंगलवार और बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार हैं।


सोमवार को सुबह से ही राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सो में अच्छी और झड़ीदार बारिश हुई। रायपुर में सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक 47 मिमी पानी बरस गया। बिलासपुर, दुर्ग में 25 मिमी से ज्यादा पानी गिरा। दुर्ग, राजनांदगांव, पेंड्रारोड, अंबिकापुर तथा जगदलपुर में दिनभर में अच्छी बारिश हुई।

10.छत्तीसगढ़ में अब 28 जून तक बंद रहेंगे रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब

रायपुर। राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बार और सभी क्लब में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम और क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल 28 जून तक बंद रहेंगे।

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) ने पहले 21 जून तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया था। सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

              -