रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ में 1 और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। भिलाई की 26 साल की महिला में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। इस मरीज के साथ प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या संख्या 23 हो गई है। प्रदेश में अबतक 59 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

कोरोना संक्रमित मरीज की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।
इससे पहले रविवार को दुर्ग में 8, कवर्धा में 6 मरीज मिले थे। सोमवार को रायपुर में एक 24 साल का युवक COVID-19 पॉजेटिव मिला था। जिसके बाद भिलाई में एक महिला कोरोना पॉजेटिव मिली है।
One confirmed COVID 19 female patient (26 years) found in Bhilai. She will be admitted in AIIMS Raipur shortly. Presently, total active cases in Chhattisgarh are 23.#CoronaWarriors #coronaupdatesindia #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 5, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।