चाकूबाजी के आरोप में दो युवतियां गिरफ्तार, पेट्रोल पंपकर्मी पर चाकू से हमला करने का है आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दो युवतियां और दो युवकों ने मिलकर पेट्रोल पंपकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। जिस तरह से युवक सीसीटीवी कैमरे में चाकू चलाते नजर आ रहा है। वह उस पेट्रोल पंपकर्मी की हत्या पर अमादा था। इस मामले में पुलिस ने दो युवतियों को हिरासत में ले लिया है।

राजधानी के तेलीबांधा रोड पर स्थित जय जवान पेट्रोल पंप में बीती रात करीब 1 बजे दो युवतियां एक स्कूटी में पहुंची। पेट्रोल भरवाने को लेकर संभवतः युवतियों और पेट्रोलकर्मी के बीच बातचीत हुई। जिसके चलते युवतियां कर्मियों से बहस पर उतर आईं। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया और वे हाथ बांधकर खड़े हो गए।

पेट्रोल पंपकर्मी से युवतियों की बहस चल ही रही थी कि एक के बाद दो युवक वहां पर पहुंचे। एक युवक जो सफेद कपड़ा ढांक रखा था, उसने अपने पास रखे चाकू को निकाला और कर्मी की जांघ पर पहला वार किया। कर्मी ने खुद को संभाला, तभी युवक ताबड़तोड़ वार करने की कोशिश करने लगा, लेकिन पंपकर्मी किसी तरह से बच गया।

इसके बाद दोनों युवक और एक युवती भागने लगी, लेकिन दूसरी युवती पंपकर्मी से उलझती रही। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवतियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर