इंदौर। पिछले दिनों बरामद हुए 70 किलो MDM ड्रग्स मामले में इंदौर क्राईम ब्रांच ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी अंडरवर्ड से संबंध रखते वाले बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोसिस कर रहीं है कि इनके लिंक और कहां-कहां किन लोगों से जुड़े हैं।

बता दें अब तक इंदौर क्राईम ब्रांच ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं कल क्राईम ब्रांच ने ड्रग्स से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन

एडीजी योगेश देशमुख ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग से जुड़े दोनों आरोपी अंडरवर्ल्ड से संबंध रखते हैं। आरोपी वसीम खान निवासी नासिक और अय्यूब कुरेशी निवासी मुम्बई को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। एक आरोपी वसीम खान निवासी नासिक गुलशन कुमार हत्याकाड का आरोपी रहा है, जो बाद में बरी हो गया था। वहीं वसीम ने पूछताछ में बताया को वो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम गैंग का सदस्य भी रहा है।

तो वहीं दूसरा आरोपी अय्यूब कुरेशी निवासी मुम्बई जो 1993 में मुम्बई में हुए बम धमाकों का आरोपी रहा है। जिसे 5 साल की सजा हुई थी और यह सजा कटने के बाद ड्रग सप्लाय करने लगा था, साथ ही मुम्बई में पार्किंग का काम करता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net