टीआरपी न्यूज। केद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ( Ramdas Athawale ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रामदास अठावले ने ही लॉकडाउन के दौरान ‘गो कोरोना गो’ ( Go Corona Go ) का नारा दिया था।

ट्वीट कर दी जानकारी

रामदास अठावले ( Ramdas Athawale ) ने मराठी में ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। अठावले ने कहा, ”मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों की सलाह का पालन करूंगा। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें। फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।”

ऐसी खबर है कि रामदास अठावले ( Ramdas Athawale ) ने कल पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई। इसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया। अब देखना होगा कि पायल घोष भी क्वारनटीन होती हैं या नहीं।

गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने सोमवार को आरपीआई की सदस्यता ली। पार्टी ने पायल को वीमेन विंग का वाइस प्रेसीडेंट घोषित किया। इस इवेंट में पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले ( Ramdas Athawale ) और पार्टी के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।