टीआरपी डेस्क। कर्नाटक के दांदेली इलाके से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां के गांव कोगिलबान में गुरुवार को नदी से निकलकर एक मगरमच्छ आबादी में आ पहुंचा। मगमच्छ को यूं जमीन पर चलता देख गांववालों में दहशत फैल गई। गांव के कुत्ते उसे देखकर भौंकने लगे।

अनोखी घटना: गांव में टहलता मिला मगरमच्छ, इलाके में फैली दहशत #Watch #crocodile #Live #Walking #Karnataka #Village https://t.co/dMN1Sdz4VY pic.twitter.com/VLPeuPAASH
— The Rural Press (@theruralpress) July 1, 2021
हालांकि मगरमच्छ के पास आते ही एक कुत्ता दुम दबाकर भाग गया। गांववालों के शोरगुल के बीच किसी ने वन अफसरों को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर वापस नदी में पहुंचा दिया। इसके बाद गांववालों ने राहत की सांस ली।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…