UP TET Exam 2021: पेपर लीक मामले में 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी, प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा - भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को बचा रही योगी सरकार
UP TET Exam 2021: पेपर लीक मामले में 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी, प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा - भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को बचा रही योगी सरकार

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित UPTET (यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा) पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा समेत बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया। यूपी STF मामले की जांच कर रही है, इसके साथ ही अब अगले महीने परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया है।

हालांकि तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके साथ ही यूपी ADG प्रशांत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी सरकार ने पेपर लीक की जांच एसटीएफ से कराने का फैसला किया है। मथुरा, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर में व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक हुआ था। पेपर लीक होने के बाद सभी जिलों में परीक्षा रोक दी गई।

पेपर लीक की जांच एसएटीएफ के हवाले

यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। FIR कराने और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई। STF पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को बचा रही योगी सरकार – प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही BJP सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर योगी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है।

छह जिलों से 23 गिरफ्तार

ADG (लॉ एंड ऑडर) प्रशांत कुमार और ACS बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर से 2, कौशांबी से एक, प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है. यूपी के अलावा बिहार के भी लोग शामिल हैं।

पांच प्वाइंट में समझें

  • उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से आमंत्रित किए गए थे।
  • इसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर थी।
  • प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा को मिलाकर कुल 21,65,181 अभ्यर्थियों को शामिल होना था।
  • 2019 में आए थे 16 लाख आवेदन, कोरोना महामारी के कारण 2020 में एग्जाम नहीं हुआ।

क्या है नियम

  • ट्रेजरी से पेपर सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाता है।
  • परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, दो ऑब्जर्वर, केंद्र व्यवस्थापक और कुछ कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में सुबह 9 बजे पेपर खुलता है।
  • परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से 9:50 तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।
  • आज सुबह परीक्षार्थियों को पेपर तो बांट दिया गया, लेकिन पेपर लीक होने की बात 9 बजे से ही परीक्षार्थियों के बीच फैल गई।
  • 10:15 पर परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक का मैजेस आया कि पेपर कैंसिल हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर