नेशनल डेस्क। चीनी कंपनी बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबित अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) को चलाने के लिए ओरैकल (Oracle’s) के साथ सांझेदारी नहीं करेगी।

इससे पहले यह खबर थी कि बाइटडांस कंपनी ने अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) को चलाने के लिए ओरैकल (Oracle’s) के साथ ‘टेक्निकल पार्टनरशिप’ की है। आपको बता दें कि टिकटॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का ऑफर ठुकरा दिया है। चीन के सरकारी अंग्रेजी चैनल CGTT ने सोमवार को इसकी सूचना दी।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) के बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया था। बाइटडांस ने एक बयान में कहा है कि उसका प्रस्ताव टिकटॉक (TikTok) के यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार है और साथ ही नेशनल सुरक्षा के हित में भी है।

कंपनी ने कहा कि ऐसा करने के लिए उनकी तरफ से कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, प्राइवेसी, ऑनलाइन सेफ्टी और अफवाहों को रोकने आदि को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बायडांस ने खारिज किया ऑफर: माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बायडांस ने उसका ऑफर खारिज कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि बायडांस ने बताया है कि वे टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार हमें नहीं बेचेंगे। हमें भरोसा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए टिकटॉक यूजर्स के लिए हमारा प्रस्ताव अच्छा होगा।

भारत के बाद अमेरिका ने किया था टिकटॉक पर बैन

बता दे लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत ने जून में टिकटॉक समेत चीनी कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बाद अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने टिकटॉक (TikTok) पर बैन के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था। हालांकि, यह बैन 15 सितंबर से लागू होना है। डोनाल्ड ट्रम्प साफ कह चुके हैं कि अगर इस तारीख तक टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री नहीं होती है तो वे बैन लगा देंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net