कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के तीन महीने बाद ही लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

नेशनल डेस्क। पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है। साथ ही इस माहमारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य अपने- अपने तरीके से कोशिश में लगे हुए है। वहीं पूरे देश में लगातार वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है।

वहीं विशेषज्ञों की कड़ी मेहनत से अब 15 साल के बच्चों तक के लिए वैक्सीन आ गई है और बूस्टर डोज भी अब लगाना शुरू कर दिया गया है। इन सबके बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर देशभर में अब तक दिए गए वैक्सीन की खुराक के आंकड़े बताई है।

आंकड़ों के अनुसार आज 14 जनवरी सुबह 7 बजे तक पूरे देश में 1,55,39,81,819 वैक्सीन की कुल खुराक दी जा चुकी है। इसमें 87,01,34,903 कुल पहली खुराक और 64,89,99,721 कुल दूसरी खुराक 18+ आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रशासित, 3,14,83,560 कुल पहली खुराक 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रशासित और 33,63,635 कुल एहतियाती खुराक शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 73,08,669 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,55,39,81,819 टीके लगाए गए हैं। 15 से 18 साल तक के युवाओं को 3,14,83,560 टीके लगाए जा चुके हैं।

एक दिन में दिए गए इतने खुराक

पिछले 24 घंटों में कुल 73,08,669 खुराकें दी गईं। इसमें से 17,74,155 पहली खुराक और 33,48,483 दूसरी खुराक दी गई, 15 से 18 साल तक के युवाओं को 3,14,83,560 टीके लगाए जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 6,72,372 एहतियाती खुराकें दी गईं।

प्रदेश में इतने लोगों ने लगवाया दोनों टीका

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 3,19,71,682 खुराक दी गई हैं। जिसमे 1,81,18,563 पहली खुराक और 1,29,26,273 दूसरी खुराक दी गई है। जबकि 18+ के 8,40,016 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 86,830 को बूस्टर डोज दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net