छत्तीसगढ़ में टीके की किल्लत... अब सप्ताह में केवल चार ही दिन हो सकता है वैक्सीनेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है। दरअसल प्रदेश में टीके की किल्लत का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश को जुलाई में सवा करोड़ डोज की जरूरत है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक 20 लाख डोज मिल पाने की ही पुष्टि हो पाई है। जिसके कारण अब कोरोना टीकाकरण सप्ताह में केवल चार दिन ही संचालित किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुसार अभी औसतन 2 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। लेकिन हमें इस तेजी के अनुपात में टीकों की उपलब्धता भी देखनी है। जुलाई में हमें सवा करोड़ डोज टीके की जरूरत होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने बताया है, केंद्र सरकार ने 20 लाख डोज के लिए ही कन्फर्मेशन दी है।

सप्ताह में चार दिन हो सकता है कोरोना टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, उन्होंने कोरोना टीकाकरण को सप्ताह में चार दिन ही करने का निर्देश दिया है। दो दिन शिशुओं-बच्चों और महिलाओं का सामान्य टीकाकरण होगा जिसमें चेचक, खसरा आदि शामिल हैं। वहीं रविवार को टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को अवकाश दिया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इसका आदेश जारी नहीं किया है।

राज्य भंडार में नहीं बचे टीके

कोरोना टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीका केंद्र सरकार मुहैया करा रही है। नया चरण शुरू हुआ तो छत्तीसगढ़ के पास टीके की 21 लाख डोज थी। पिछले आठ दिनों में 15 लाख 29 हजार से अधिक टीके लगा दिए गए। अब राज्य वैक्सीन भंडार में टीके उपलब्ध नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वैक्सीन मांगी

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जुलाई में संभावित वैक्सीन की कमी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें जुलाई महीने के लिए छत्तीसगढ़ को वैक्सीन की एक करोड़ डोज उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर