रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। करीब दो घंटे में 76 मिमी पानी गिरा। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी अच्छी बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में और अंबिकापुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि दो द्रोणिका के साथ-साथ उत्तर ओडिशा के आसपास एक चक्रवात सक्रिय होने की वजह से बारिश हो रही है. चक्रवात का असर आने वाले दो दिन तक और रहेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…