Weather Alerts : छत्तीसगढ़ के इस जिले में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
Weather Alerts : छत्तीसगढ़ के इस जिले में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिले में कल हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।वहीं बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बरसात और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

कल मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बरसात संभव

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा अकाशी बिजली गिरने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है।

वहीं आज राजधानी में दिन की शुरुआत चटख धूप से हुई। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी होती गई। दोपहर बाद अचानक उत्तर-पश्चिम से घने बादल छा गए। जिसके बाद बादलों की गरज और बिजली चमकने से माहौल बना। फिर कुछ ही देर बाद बरसात शुरू हो गई। अधिकतर क्षेत्रों में बहुत हल्की बरसात हुई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में ठीक-ठाक पानी गिरा।

वर्षा का क्षेत्र रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव बताया जा रहा है। बस्तर में अधिकांश स्थानों पर बरसात है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net