नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 2 और 5 अक्‍टूबर के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान Weather Forecast जताया है। बता दें कि मानसून देश भर से विदा हो रहा है, लेकिन जाते-जाते भी कुछ राज्‍यों में अभी आंधी और बारिश का क्रम देखा जा सकता है।

मध्‍य भारत और उत्‍तर भारत में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। उमस के कारण भी लोग बेहाल हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग IMD ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्‍यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं। कई राज्‍य ऐसे हैं जहां हल्‍की बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़,झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश हो सकती है।

वहीं नागालैंड, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ छीेंटे पड़ सकते हैं। असम और मेघालय और त्रिपुरा में काफी भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक वर्षा की संभावना है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।