रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन (Vaccine in Chhattisgarh) की कमी दूर करने ग्लोबल टेंडर को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट (CG High Court) ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर 10 दिन में बताने को कहा है कि इस मामले में शासन क्या कर रहा है। मामले की अगली सुनवाई 14 जून को होगी।

बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट वकील शैलेंद्र दुबे ने वैक्सीन की कमी पर जनहित याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में 21 मई तक 50.82 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें 45 प्लस और 18 प्लस दोनों आयु वर्ग शामिल है।

जबकि आबादी 2.90 करोड़ हैं। तीसरी लहर संभावित है, लेकिन वैक्सीन नहीं है और वैक्सीनेशन लगभग बंद है। स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) को भी अन्य प्रदेशों की तरह ग्लोबल टेंडर के माध्यम से वैक्सीन खरीदी करना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर