अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर सब्जी विक्रेताओं को खदेड़ने पहुंची पुलिस तो बजरंग दल ने किया विरोध, मेयर के खिलाफ की नारेबाजी
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर सब्जी विक्रेताओं को खदेड़ने पहुंची पुलिस तो बजरंग दल ने किया विरोध, मेयर के खिलाफ की नारेबाजी

रायपुर। भाटागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से सोमवार को यात्री बसों का व्यवस्थित तरीक़े से संचालन शुरू हो गया है। इस द्वौरान टर्मिनल से ठेले खोमचा लगाने वालों और सब्जी विक्रताओं को पुलिस द्वारा बल पूर्वक खदेड़े जाने के विरोध में बजरंग दल समेत भाटागांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन और महापौर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इसके साथ पंडरी स्थित बस स्टैंड में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है, इसके लिए एंट्री और एक्जिट पाइंट पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

छीना जा रहा रोजगार

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बस स्टैंड के पास वे लोग 20 से 25 साल से सब्जी बेच कर अपना परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। अब बस स्टैंड बनने से हमारे तराजू बाट और सब्जियों को नगर निगम व पुलिस प्रशासन जबरिया जब्त किया जा रहा है, उनका रोजगार छीना जा रहा है।

बता दें कि नए टर्मिनल से बसों की शुरू करने के लिए जिला पुलिस कल देर रात से ही शहर के तमाम एंट्री पाइंड में डटी हुई थी, पुलिस के अधिकारी और जवान खड़े होकर बाहर से आने वाली बसों को नए टर्मिनल की ओर डायवर्ट कर रहे हैं।

यातायात व्यवस्था लिया जायजा

नए बस टर्मिनल के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बीती रात फील्ड पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा था। बस ऑपरेटरों और यात्रियों के लिए बेहतर यातायात व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ वहां मौजूद बस ऑपरेटरों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर