Xiaomi ने गजब का चश्मा किया लॉन्च, कॉलिंग-फोटो समेत कई अन्य स्मार्ट फीचर्स में माहिर है Smart Glasses
Xiaomi ने गजब का चश्मा किया लॉन्च, कॉलिंग-फोटो समेत कई अन्य स्मार्ट फीचर्स में माहिर है Smart Glasses

नेशनल डेस्क। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज का विस्तार करते हुए नए Smart Glasses को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। शियोमी स्मार्ट Glasses देखने में बिल्कुल समान्य सनग्लास जैसा लगता है, लेकिन इसमें सेंसर्स सहित कई अन्य स्मार्ट फीचर्स को इनेबल करने के लिए इसमें इमेजिंग सिस्टम दिया गया है।

ये है स्मार्ट चश्मे की खासियात

  • कॉल

शाओमी ब्रांड के स्मार्ट ग्लास जब आपको किसी का कॉल रिसीव होगा तो दूसरे व्यक्ति का नंबर दिखाता है और इस डिवाइस में दिए इन-बिल्ट डुअल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन और स्पीकर की मदद से दोनों ही लोग (कॉल करने वाला और कॉल रिसीव करने वाला) एक दूसरों की आवाज को क्लियर सुन पाएंगे।

  • जरूरी नोटिफिकेशन

सभी पुश नोटिफिकेशन के अलावा शाओमी के स्मार्ट ग्लास आपको स्मार्ट होम अलार्म, ऑफिस ऐप्स के जरूरी जानकारी और जरूरी कॉनटैक्ट्स के मैसेज भी शो करता है।

  • फोटो ट्रांसलेशन

शाओमी स्मार्ट ग्लास के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फोटो लेने और फोटोज में टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने में मदद करता है।

  • तय नहीं की गई है कीमत

हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्ट चश्मे की कीमतों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi का ये स्मार्ट चश्मा सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net