युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगार दिवस में रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया,वहीं युवा कांग्रेस ने यह दिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

युवा कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में यह आयोजन किया। राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। इसके अलावा सभी जिलों में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। उधर कोरबा में भी प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद के नेतृत्व में जेलगांव चौक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और रोजगार से जुड़े विभिन्न मुद्दों की तख्ती हाथ में ली और नारो के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।

युंका के प्रदेश सचिव फिरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज उनकी नीतियों के कारण देश में 7 साल के भीतर करोड़ों नौकरियां खत्म हुई हैं। सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं और 97% लोगों की आय में कमी आई है। देश का युवा हर स्तर पर परेशान है। एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर