युवाओं ने ऑनलाइन मंगाए पिस्टल, एयरगन और कटार, दुर्ग पुलिस ने की हथियारों की जब्ती, गुम हुए 15 लाख के मोबाइल भी किये बरामद
युवाओं ने ऑनलाइन मंगाए पिस्टल, एयरगन और कटार, दुर्ग पुलिस ने की हथियारों की जब्ती, गुम हुए 15 लाख के मोबाइल भी किये बरामद

दुर्ग। ऑनलाइन हथियार मांगने वालो के खिलाफ प्रदेश भर की पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करके बड़ी मात्रा में पिस्टल, एयरगन, चाकू, कटार और अन्य धारदार हथियारों की जब्ती की है। इसी तरह अलग-अलग स्थानों से गुम हुए लगभग 15 लाख के मोबाइल भी बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये जा रहे हैं।

शॉपिंग साइट्स से लिए गए लोगों के पते

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के माध्यम से ई – कॉमर्स कंपनियों से लोगों के द्वारा धारदार चाकू, पिस्टल, लाईटर एवं एयरगन मंगाये जाने की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स पर मौजूद ई-कॉमर्स कंपनियों से समन्वय स्थापित कर जिले में धारदार चाकू , पिस्टल, लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साईबर सेल के माध्यम से ऑललाईन शापिंग साईट्स पर मौजूद ई – कॉमर्स कंपनियों Flipkart, Amazon, Bludart Exp, Myntra & Shadow fax, Myntra, x press bees, Shree Maruti Courier Services, Ecome Express PVT.Ltd, Delhivery, Fedex, DTDC के स्थानीय कार्यालय प्रमुखों की कन्ट्रोल रूम भिलाई में मीटिंग आयोजित कर जानकारी प्रदाय करने के संबंध में चर्चा की गई, जिसके बाद अब तक Flipkart , Ecome Express PVT.Ltd , Delhivery , Fedex के द्वारा वर्ष 2020-21 में शिपिंग एड्रेस तथा भेजे गये प्रोडक्ट की जानकारी प्रदाय की गई है।

हथियार मांगने वालों में नाबालिग एवं नवयुवकों की संख्या ज्यादा

शॉपिंग साइट्स से मिली जानकारी के बाद नाम पता एवं मोबाईल नंबर के आधार पर थानावार सूचना भेजकर कुल 70 नग चाकू , 01 कुल्हाड़ी, 01 चापड़, 01 कटार, 08 नग पिस्टल एवं 02 एयर गन अब तक जमा करवाये गये। तस्दीकी अभियान के दौरान उक्त सामाग्रियों को मंगाने वालों में अधिकांश संख्या नाबालिगों एवं नवयुवकों की रही, जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स पर आकर्षक धारदार चाकू, पिस्टल लाईटर एवं एयरगन से आकर्षित होकर उसे मंगवाना बताया। इन सभी से उनके परिजनों की उपस्थिति में भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति न करने हेतु शपथ-पत्र भरवाया गया तथा चेतावनी व समझाईश दी गई ।

गुम हुए मोबाइल की बड़े पैमाने पर हुई जब्ती

दुर्ग जिले में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट आवेदको द्वारा थानो में दर्ज की जा रही है। वहीं थानों के माध्यम से गुम मोबाईल की रिपोर्ट सायबर सेल में भेजी जा रही है। इसीके संदर्भ में सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर गुमे हुये मोबाईलों को खोज कर संबंधितों को वितरण करने हेतु लगाया गया । टीम द्वारा अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्र में चल रहे कुल 105 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों को बरामद किया गया, जिनकी कीमत 15 लाख रूपये बताई गयी है। बरामद किये गए मोबाईलों को संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है ।

दुर्ग एसपी की ये है अपील

दुर्ग के पुलिसअधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के ई-कॉमर्स कंपनियों के आकर्षक प्रोडक्ट बटनदार, धारदार घातक चाकू, गुप्ती, पिस्टल, लाईटर एवं एयरगन जैसे डरावने हथियारनुमा प्रोडक्ट न मंगवाएं। ऐसा करना उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net