Zomato के आईपीओ को पहले घंटे में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स,16 जुलाई को होगा बंद

मुंबई/नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर ऐप प्लेटफॉर्म जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का इंतजार खत्म हो गया है। इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही रिटेल पोर्शन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

आपको बता दें कि जोमैटो ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया था। कुल मिलाकर यह इश्यू करीब 0.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ 16 जुलाई को  होगा। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 72 से 76 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़

जोमैटो ने अपने एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपए जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 552,173,505 शेयर प्रति इकाई 76 रुपए की दर से जारी करने का निर्णय किया है। इन शेयरों का कुल मूल्य 4,196.51 करोड़ रुपए बनता है।

इन निवेशकों में ब्लैकरॉक, टाइगर ग्लोबल, फिडिलिटी, न्यूवर्ल्ड फंड , जेपी मोर्गन, मोर्गन स्टैनले एशिया, पीटीई-ओडीआई, गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर), टीरो, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे कई विदेशी निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा इनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की लंबी सूची है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर