सर्वाधिक मामलों की सूची चीन 11वें और भारत 12वें स्थान पर

चीन में कुल 82,918 मामले जबकि भारत में आज सुबह तक 70,756 मामले

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी और देखते ही देखते इसने वहां हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन आज चीन कोरोना के सर्वाधिक मामलों की सूची में टॉप टेन से बाहर हो चुका है। वहीं, जिस तेजी से भारत में मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत जल्दी कोरोना केस के मामले में चीन से भी आगे निकल जाएगा।

टॉप टेन में शामिल हैं ये देश

अमरीका, स्पेन, ब्रिटेन, रूस, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्राजील, तुर्की और ईरान टॉप टेन की अनचाही सूची में शामिल हैं। कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा हाहाकार मचाया है। वहां 13 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं और 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

तो भारत में होंगे चीन से ज्यादा मामले!

इस सूची में चीन 11वें स्थान पर है और भारत उससेे एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर है। भारत में जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं उससे वह अगले तीन-चार दिन में चीन से आगे निकल सकता है। भारत में शनिवार को कुल देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,171 नए मामले सामने आए जबकि रविवार को यह संख्या रिकॉर्ड 4,308 रही। सोमवार को 3,613 नए मामले सामने आए। इस तरह देश में तीन दिन में कोरोना के 11 हजार से अधिक मामले आए। इस हिसाब से देखें तो भारत तीन-चार दिन में चीन को पछाड़ देगा।

चीन में काबू, भारत में बेकाबू

भारत में आज सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 70,756 थी। इनमें से 22455 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2293 की मौत हो चुकी है। उधर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82,918 हो गए हैं। जहां भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं चीन ने काफी हद तक इस पर काबू कर लिया है।

हालांकि रूस की सीमा के नजदीक चीन के एक शहर में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है और वुहान में फिर से नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे वहां एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वहां कई दिनों तक इकाई की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार को यह संख्या दहाई में पहुंच गई। इनमें से कुछ मामले रूस और उत्तर कोरिया से सटे प्रांतों में सामने आए हैं।

वुहान में न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की तैयारी

कोरोना वायरस महामारी की जन्मस्थली बनकर उभरे चीनी शहर वुहान में अब सभी नागरिकों की जांच की जाएगी। हाल में ही वुहान के एक आवासीय परिसर में 30 दिन से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना के 6 नए मामले पाए गए हैं। चीनी सरकार अब यहां सभी नागरिकों में संक्रमण की जांच करने की तैयारी कर रही है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, एक आंतरिक दस्तावेज और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीनी प्रशासन 10 दिनों की अवधि में शहर के सभी लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग करने की योजना बना रहा है। इस दस्तावेज के अनुसार, शहर के हर एक जिले से मंगलवार तक एक विस्तृत परीक्षण योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।