नई दिल्ली: कोरोनावायरस के संकट के बीच में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के आपदा को अवसर में बदलने की बात योगी सरकार ने सच कर दिखाई है। दरअसल लगभग 1000 कंपनियां जो चीन में काम कर रही हैं वो अब चीन से पैकअप करने की तैयारी कर रही है और इसमें 300 से ज्यादा कंपनियां भारत आना चाहती है। अब खबर है कि जर्मन फुटवेयर कंपनी Von Wellx Germany ने उत्तर प्रदेश के आगरा में निवेश करने का फैसला किया है।

भारतीय कंपनी के साथ मिलकर करेगी काम

ये कंपनी Iatric Industries Pvt Ltd के साथ जूतों का निर्माण करेगी । कंपनी भविष्य में जूतों के निर्माण से जुड़े बाकी रॉ मटैरियल्स को पूरे भारत में सप्लाई करने की योजना बना रही है। जिससे कि भारत में बनें सामान की क्वालिटी में सुधार हो सकेगा। इस निवेश से राज्य में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होंगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।