नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर समय-समय पर विशेषज्ञ नए खुलासे कर रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने वायरस को लेकर कहा है कि ऐसा हो सकता है की HIV की ही तरह कोरोनावायरस भी न जाए यानी कि ऐसा संभव है कि इसका कोई इलाज ही न मिले।


डॉक्टर माइकल रयान ने यह चेतावनी दी है कि Covid 19 एंडेमिक बन सकता है यानी कि हो सकता है कि यह वायरस यहीं रहे। यह भी कहा कि बिना वैक्सीन के ऐसा संभव है कि दुनिया भर में लोगों को इम्युनिटी बढ़ने में कई साल लग जाएं। यह वायरस हमारे समाज में HIV की तरह एक और एंडेमिक बन सकता है।

HIV के लिए भी कई ट्रीटमेंट आ गए हैं, लेकिन फिर भी इसे खत्म करने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बन पाई है। WHO ने यह बयान तब दिया है जब कई देश इस वायरस से लड़ने की तैयारी में लगे हैं और अपने-अपने देशों में लॉकडाउन को खत्म करने के प्रयास में लगे हैं।

बता दें, दुनिया भर में कोरोना के नए क्लस्टर भी आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर देश अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने और इन्फेक्शन के एक बार फिर बड़ी तादात में आने से रोकने के बीच संतुलन बनाने में मुश्किल आ रही है।

डोज बनाकर दुनियाभर में बांटना भी मुश्किल

डॉक्टर रयान ने यह भी कहा है कि अगर कोरोनावायरस की वैक्सीन बन भी जाती है तो विश्व डोज बनाना भी काफी मुश्किल होने वाला है। उन्होंने कहा की इस वायरस से सम्बंधित हर एक कदम चुनौतियों से भरा हुआ है। वहीं , मारिया वैन, WHO की टेक्निकल लीड ने कहा कि Covid-19 वायरस को चिकित्सीय हस्तक्षेप के बिना भी रोका जा सकता था।

यूनाइटेड स्टेट्स में डॉक्टर अन्थोनी ने यह चेतावनी दी है कोरोना के दौरान अगर समय से पहले सब कुछ खोल दिया गया तो अर्थव्यवस्था को नुकसान के साथ-साथ Covid से कई मौतें भी सकती हैं।

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के बड़े अधिकारी ने एक बयान में यह कहा कि ऐसा संभव है कि कोरोना दुनिया से कभी भी न जाए। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि देशों को अर्थव्यवस्था खोलने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि इस वायरस की एक और बड़ी लहर कई जानें लेकर जा सकती है।

कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक कोई दवा न आ जाए तब तक आप कुछ बातें ध्यान में रखकर इससे अपना बचाव तो कर ही सकते हैं| कोरोना वायरस से बचाव तभी संभव है जब किसी तरह का एंटी-डोट या वेक्सीन आ जाए। अब यह दोनों ही मामले फिलहाल नहीं हैं तो हम इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं? हाथ बार-बार धोना, मास्क लगा कर ही बहार निकलना, सोशल-डिस्टैन्सिंग का ख्याल रखना और सबसे जरूरी बात अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करना यानी कि शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाकर भी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।