रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के जिलों के लिए IAS अधिकारियों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।

जो जिले की व्यवस्था देखेंगे इतना ही नहीं प्रत्येक माह अधिकारियों को जिले का हाल जानने दौरा भी

करना होगा।

 

आपको बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई 2019 को राज्य सरकार ने 27 जिलों के लिए सचिव स्तर के

अफसरों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया था। मगर आज पुनः उस सूची में बदलाव करते हुए प्रभारी

सचिवों की नयी सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी इस आदेश में स्पष्ट लिखा

है कि प्रभारी सचिव महीने में कम से कम अपने जिलों में दौरा करेंगे।

 

चीफ सेकरेटरी आरपी मंडल को पहले बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई थी मगर अब इस जिले की

जिम्मेदारी निहारिका बारिक को दे दी गयी है। 1992 बैच के IAS सुब्रत साहू को दुर्ग और बालोद की

जिम्मेदारी दी गयी है।

 

वहीं प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ को सरगुजा और बलरामपुर, प्रमुख मनिंदर कौर द्विवेदी को रायपुर और

महासमुंद का प्रभारी सचिव बनाया गया है। निहारिक बारिक को बिलासपुर और डीडी सिंह को गरियाबंद

के साथ सिद्धार्थ कोमल परदेशी को बस्तर व दंतेवाडा की जिम्मेदारी दी गयी है।

देखें पूरी लिस्ट….

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।