दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, कर रहे थे ग्राहक की तलाश

महासमुंद। दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 2 आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पैंगोलिन को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया है। बता दें महासमुंद जिला वन्य जीव के शिकार और वन्य जीव की तस्करी के लिए तस्करों का स्वर्ण स्थली बन गया है। जिले में लगातार जंगली जानवरों का शिकार होता है। दुर्लभ विलुप्त वन्य जीवों की तस्करी जिले में लंबे समय से जारी है। वन विभाग और पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन तस्करी बदस्तूर जारी है।

आरोपियों पर 1972 की धारा 9/39/51के तहत की गई कार्रवाई

आज बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम जामपाली में पैंगोलिन के साथ आरोपी नेपाल सिदार और डमरू सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जीवित पैंगोलिन करीब 11 किलो का है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net