TRP डेस्क : 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पंजाब सहित 4 चुनावी राज्यों में कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इनकी अवहेलना करने पर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी दौरान पंजाब में प्रवर्तन टीमों के द्वारा विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में शराब सहित अन्य मादक पदार्थ, कीमती सामान और नकद पर कार्यवाही की है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि प्रवर्तन टीमों ने शुक्रवार 14 जनवरी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मादक पदार्थ और 2 लाख 72 हजार लीटर शराब जब्त किया है जिसकी कीमत 40.31 करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर