पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से नजरअंदाज होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस की तरफ से अपने पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब सीट से मैदान में उतारा है. सोशल मीडिया पर लगातार पीएम मोदी के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में लिखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘मास्टर ऑफ सिचुएशन’ बताया है. Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।