रायपुर। लॉकडाउन के बाद वाहनों और कल कारखानों के बंद होने से शहर का प्रदूषण अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंचा।  बता दें लॉकडाउन के चलते वाहनों की संख्या में 90 फीसदी गिरावट आई और कल कारखाने अघोषित रूप से बंद हो गये हैं। इसके चलते प्रदूषण के स्तर पर पहली बार जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

 

सामान्य दिनों में 148 एक्यूआई (AQI)और दीपावली त्योहार के समय ये आंकड़ा 170 तक पहुंच जाता है। एयर सेंसर के मुताबिक अभी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार रविवार के दो दिनों में राजधानी का प्रदूषण स्तर 70 एक्यूआई (AQI) तक पहुंच गया है।

प्रमुख चौराहों की रिपोर्ट

शहर के फाफाडीह, जय स्तम्भ, घड़ी चौक, शास्त्री बाजार, उरला, भनपुरी, देवेंद्र नगर, शंकर नगर, पुरानी बस्ती, सुंदर नगर, मोवा, पचपेड़ी नाका, राजेंद्र नगर, शैलेन्द्र नगर, मोतीबाग, बैरनबाजार, कालीबाड़ी, सदर बाजार, पंडरी बाजार सहित शहर के प्रमुख इलाके हैं।

60 फीसद कार्बन के कण हुए कम

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की रिपोर्ट कहती है कि पर्यावरण में 60 फीसद कार्बन कण मौजूद हैं, जो बहुत बीमार कर रहे हैं। इससे सांस संबंधी बीमारियां ज्यादा होती हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।