रायपुर। छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) विवादों का गढ़ बन गया है। इसबार विवाद आयुर्वेदिक कॉलेज (Ayurvedic College Raipur) से उपजा है। ऐसा आरोप है कि यहां एक जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor Ayurvedic College Raipur) आधी रात में महिला नर्सों को इसलिए अपने कैबिन में बैठा कर रखते हैं कि वो डॉक्टर को मूंगफली खाता हुआ देखें। जब तक मूंगफली खत्म नहीं होती नर्सें केबिन से उठ नहीं सकती। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

कोई भी नर्स केबिन से बाहर नहीं जाएगी

बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज (Ayurvedic College Raipur) में अध्ययनरत जूनियर डॉक्टर सोमेश की ड्यूटी रात में अस्पताल में लगी थी। नर्सों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर मूंगफली लेकर केबिन में प्रवेश किया। उस दौरान ड्यूटी में दो स्टाफ नर्स मौजूद थीं। जिन्हें देख डॉक्टर ने आदेश दिया कि जब तक मूंगफली खत्म नहीं हो जाती तब तक कोई भी नर्स केबिन से बाहर नहीं जाएगी।

इस पूरी घटना का वीडियो वहां की एक नर्स द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में डॉक्टर आराम से मूंगफली खाते नजर आ रहा है। महिला नर्स केबिन में बैठीं दिखाई दे रही हैं। दोनों महिला नर्सों के अलावा वीडियो में दो युवतियां भी बैठी हैं। वीडियो तीसरी नर्स ने बनाई है जिसे दोनों नर्सों ने बुलाया था। वीडियो बनाते हुए नर्स अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रही है और किसी सीनियर अधिकारी से बात करते हुए इसकी शिकायत कर रही हैं।

जिस अधिकारी से नर्स शिकायत कर रही हैं वो उन्हें कहते हैं कि आप सीनियर नर्स हैं आप को ही रास्ता निकालना पड़ेगा। वीडियो में सीनियर नर्स और अधिकारी के बीच हो रही बातचीत के अनुसार सारा विवाद जूनियर डॉक्टर के अटेंडेंस को लेकर है। मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने डॉक्टर के व्यवहार को अनुचित बताया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें