रायपुर। राजधानी के एक निजी अवन्ति अस्पताल (Avanti Hospital) प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मासूम की मौत पर परिजनों और सामाजिक संगठनों (Social Organizations) का गुस्सा फूट पड़ा। छत्तीसगढ़  संगवारी  समिति (Chattisgarh Sangwari Committee) और मृतक मासूम के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

मामले में अस्पताल प्रबंधन (Avanti Hospital Management) की लापरवाही पर समिति के सदस्यों और परिजन ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनवानी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है।  इधर परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन (Avanti Hospital Management) की लापरवाही ने उनके 10 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली।ऐसे लापरवाह अस्पताल प्रबंधन पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।

वहीं संगवारी समिति (Chattisgarh Sangwari Committee) ने तीन दिन के भीतर कार्यवाही ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनवानी ने पीड़ित परिजनों और समिति के सदस्यों को उचित कार्यवाही (Action) का आश्वासन दिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें