किसानों के घरों में पसरा मातम, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते ने पाया काबू

कबीरधाम। जिले के विकासखंड अन्तर्गत ग्राम खड़ौदा खुर्द में शुक्रवार को गन्ने के खेत में भयंकर आग लग गई। इससे लगभग 40 से 50 एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया। गन्ने के खेत में लगी आग तालपुर से होते हुए खड़ौदा तक पहुंची। ये आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे दो फॉयर फाइटर्स वाहनों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। इसके लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिन किसानों के गन्ने की फसल जल गई है उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। लोग ऐसे रो रहे थे जैसे लग रहा था कि उनके ऊपर कोई बहुत बड़ी आपदा आ पड़ी हो। इनकी वजह से पूरा गांव ही गमजदा दिखाई दे रहा था।  

पेराई का अभी भी चल रहा सीजन:

किसानों का ये गन्ना इसी लिए रुका हुआ था कि अभी चीनी मिलों में गन्ना काफी मात्र में जमा हुआ है। जैसे ही वहां थोड़ी-थोड़ी करके जगह खाली होगी। गन्ना पहुंचाया जाएगा। इसी के चक्कर में किसानों ने अभी भी गन्ने की फसल खेतों में छोड़ रखी है।  

कैसे पता चला:

किसान सेवाराम चंद्राकर ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे दोपहर में खेतों की ओर जा रहे थे। उसी दौरान दूर धुएं के साथ-साथ चट-चट की जोरदार आवाजें सुनाई दीं। तो उसने गांव आकर लोगों को इसकी खबर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने फॉयर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉयर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। उनके सामने समस्या थी कि कैसे आग तक पहुंचा जाए। दरअसल जिन खेतों में आग लगी थी उन तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं था। ऐसे में किसानों ने मोर्चा संभाला और आनन-फानन में गन्ने को काट-काट कर रास्ता बनाया गया। उसके बाद कहीं जाकर फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके तक पहुंची और आग पर काबू पाया गया।  

डेढ़ घंटे लगे आग बुूझाने में:

दो फॉयर ब्रिगेड की गाडियों के पहुंचने के बाद भी आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गन्ना खेत में लगी आग कितनी भयानक थी। फॉयर ब्रिगेड पहुंचने के पहले भी ग्रामीणों ने लगातार बढ़ती जा रही आग को देखकर जान जोखिम में डालकर बुझाने की कोशिश कीे। आग बुझाने के लिए चारों तरफ से गन्ने को काटकर आग वाले हिस्से से अलग किया। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका और लोगों के जान में जान आई। 40 से 50 एकड़ गन्ने की फसल बरबाद होने का अनुमान किसान लगा रहे हैं। जिनकी फसलें जली हैं उनके घरों में मातम पसरा हुआ है।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।