नई दिल्ली। वैसे तो हर रविवार को देश के सरकारी और निजी बैंक बंद रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस रविवार यानि 31 मार्च को पूरे देश के सरकारी बैंक खुले रहेंगे। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते दिनों एक सर्कुलर भी जारी किया था। इसके तहत ही पूरे छत्तीसगढ़ के बैंकों में भी कामकाज होगा।
क्यों खुले रहेंगे बैंक :
दरअसल, 31 मार्च फाइनेंशियल ईयर (वित्त वर्ष) का आखिरी दिन होता है। इस दिन बैंकों में क्लोजिंग का काम होता है। इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है।
क्या था आरबीआई के सर्कुलर में:
आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक —सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन-देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए। इसके अलाावा आरआईजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी
30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।
कौन—कौन से काम हो सकेंगे
इस रविवार को आम ग्राहकों से जुड़े काम हो सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको बैंक ब्रांच में चेक जमा करना है तो यह काम रविवार को करा सकते हैं। इसके साथ ही रविवार को आॅनलाइन बैंकिंग की एनईएफटी -आरटीजीएस (NEFT – RTGS) सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं। बैंकों मेंं पेमेंट से भी जुड़े काम हो सकेंगे। बता दें कि रविवार को एनईएफटी, आरआईजीएस सर्विस बंद रहती है।
क्या होती है एनईएफटी सर्विस
एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के तहत फंड ट्रांसफर का सेटलमेंट एक निश्चित समय पर होता है। आसान भाषा में समझेंं तो आपने जो फंड ट्रांसफर किया है वह तुरंत नहीं पहुंचेगा। पैसे ट्रांसफर की यह प्रक्रिया कुछ समय बाद पूरी होती है। एनईएफटी का इस्तेमाल आॅनलाइन के अलावा बैंक ब्रांच जाकर भी किया जा सकता है।
बैंकों में यह सर्विस सोमवार से शुक्रवार के अलावा शनिवार को 5 घंटे (सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक) उपलब्ध होती है। रविवार व छुट्टी वाले दिन यह सर्विस नहीं मिलती है।
क्या होती है आरटीजीएस सर्विस
आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिए तुरंत 2 लाख रुपये से अधिक अमाउंट ट्रांसफर हो सकता है। इसे आॅनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि आरटीजीएस सर्विस रविवार और छुट्टी वाले दिनों में बैंकों में उपलब्ध नहीं होती है। लेकिन इस रविवार को आरटीजीएस आप करा सकेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।