Pellentesque habitant morbi tristique senectus et netus et malesuada fames ac turpis egestas. Vestibulum tortor quam, feugiat vitae, ultricies eget, tempor sit amet, ante. Donec eu libero sit amet quam egestas semper. Aenean ultricies mi vitae est. Mauris placerat eleifend leo.
रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध चौक पर शनिवार दोपहर एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक चालक भनपुरी की ओर फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा:

आमानाका पुलिस के मुताबिक चरोदा की वैशाली पांडेय (36) डागा कॉलेज में संविदा में प्रोफेसर थी। वह रोज स्कूटी से कॉलेज जाती थी। दोपहर में कॉलेज से घर वापस आ रही थी। टाटीबंध चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। ट्रक की टक्कर से वह उछलकर पिछले चक्के के नीचे आ गई। ट्रक युवती को रौंदते हुए रिंग रोड-2 भनपुरी की ओर भाग गया। आसपास वाले उसे उठाकर एम्स अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पर्स में मिले मोबाइल और आईडी कार्ड से युवती की पहचान की गई। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन शाम तक एम्स अस्पताल पहुंच गए। पुलिस चौक में लगे कैमरे की जांच कर रही है। ट्रक का फुटेज निकाला जा रहा है, जिससे उसका नंबर निकालकर ड्राइवर को पकड़ा जा सके।  

1 साल में दो दर्जन से ज्यादा मौतें:

पिछले एक साल में टाटीबंध और उसके आसपास सड़क हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। फरवरी में भी एक पत्रकार और महिला की हादसे में मौत हुई थी। जनवरी में भी दो युवक की हादसे में मौत हो गई थी। रायपुर कोर्ट ने भी लगातार हादसे की घटना को संज्ञान में लिया था। सभी जिम्मेदार एजेंसी को तलब किया था। उन्हें चौक की डिजाइन बदलने का निर्देश दिया था। निर्देश को दिए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन कोई भी सुधार नहीं किया गया है। गड्ढ़ों को भी नहीं पाटा गया है। पुलिस ने भी वहां हादसा रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं। इसके कारण आए दिन हादसे होते ही रहते हैं।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।