रायपुर। राज्य के विश्व विद्यालयों के कुलाधिपति यानि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रायपुर के संभागायुक्त जी.आर चुरेंद्र को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले विश्व विद्यालय के कुलपति मानसिंह परमार का रेजिग्नेशन लेटर राजभवन ने स्वीकृत कर लिया था। दरअसल लोकसभा चुनाव के आचार संहिता की वजह से नए कुलपति की नियुक्ति अभी संभव नहीं हो पाएगी। लिहाजा, कार्यवाहक कुलपति अपाइंट किया गया है। इससे पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस्तीफा दे दिया था। समझा जाता है, भाजपा शासन काल में नियुक्त कुछ और कुलपतियों को भी पद छोड़ने का इशारा किया जा चुका है। विश्व विद्यालयों के जानकारों का मानना है कि जल्द ही दो कुलपति और इस्तीफा दे सकते हैं। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।