पटना। आज सुबह 9 बजे 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा छपरा और बलिया के बीच गौतम स्टेशन पर हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेन बिहार के छपरा से सूरत जा रही थी, तभी अचानक गौतम स्टेशन के पास ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे की खबर से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मदद ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानी की खबर सामने नहीं है। वहीं रेलवे की मानें तो घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
धमाके के बाद उतरे डिब्बे:
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल की ओर अधिकारी रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद से रेल यातायात बाधित है। यह ट्रेन सुबह 8 बजे छपरा से सूरत के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि अचानक
तेज धमाके के साथ ही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
34 घंटे में तय करती है सफर:
19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, बिहार के छपरा से सुबह 8 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा होते हुए सूरत तक पहुंची है। यह रेलगाड़ी सूरत तक लगभग 34 घंटे का सफर तय करती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।