मुंबई । मंगलवार को दोपहर बाद 2: 15 बजे शेयर बाजार में सेंसेक्स 172 अंकों की बढत के साथ 39, 044 पर तो वहीं निफ्टी 36 अंक की बढ़त के साथ 11,705 पर कारोबार कर रहे हैं। सोने के दामों में 6 सौ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। सोने का दाम 31,520 रुप प्रति दस ग्राम तो वहीं एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 69 रुपए है।
आज घरेलू बाजारों ने सतर्कता के साथ सत्र का आगाज किया। प्रमुख सूचकांकों पर मुनाफावसूली का दबाव नजर आया। इसी के चलते बाजार में अस्थिरता बढ़ गई। तेजी से खुलने वाले बाजार हरे और लाल निशान के बीच झूलते हुए नजर आए।
आरबीआई पर टिकी बाजार की निगाहें:
एशियाई बाजारों की तेजी के चलते भारतीय बाजार ने भी मजबूती के साथ कारोबार का आगाज किया, मगर रुपए में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे ने मूड बिगाड़ दिया। चीन का औद्योगिक उत्पादन 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस वजह से एशियाई बाजार मजबूत रहे। बाजार की नजरें आज से शुरू होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर हैं। बाजार को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस बैठक के नतीजे गुरुवार को पेश होंगे।
सुबह कैसा था बाजार:
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 51 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 38,923 पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 9.55 अंक या 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,665 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया।
अंतरराष्टÑीय बाजार का हाल:
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। डाउ जोन्स ने 1.27 फीसदी तक की छलांग लगाई। जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.16 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की। नेस्डैक कंपोजिट ने 1.29 फीसदी की छलांग के साथ सत्र का कारोबार खत्म किया।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी थोड़ी-बहुत तेजी के साथ कारोबार करते हुए दर्ज किए गए। बीएसई के अधिकांश इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए। रियल्टी, पावर और युटिलिटी इंडेक्स ने 1 फीसदी तक की तेजी दर्ज की।
इन शेयरों में आया उछाल:
बीएसई सेंसेक्स पर पॉवर ग्रिड के शेयर 1.79 फीसदी बढ़कर 199.10 रुपये के हो गए। भारती एयरटेल के शेयरों ने 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 345.80 रुपये का स्तर छुआ। टाटा मोटर्स, इन्फोसिस और ओएनजीसी के शेयर क्रमश: 1.54 फीसदी, 1.16 फीसदी और 0.76 फीसदी चढ़े।
शेयर जिनमें आई गिरावट:
दूसरी तरफ, टाटा स्टील के शेयर 1.07 फीसदी लुढ़क कर 529 के हो गए। वेदांता के शेयरों ने 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 187.40 रुपये का स्तर छुआ। एचसीएल टक्नॉलाजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर क्रमश: 0.55 फीसदी, 0.44 फीसदी और 0.31 फीसदी तक टूटे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।