रायपुर। राज्य में लगातार हो रही नक्सली मुठभेड़ों में 5 जवानों की शहादत के बाद वीवीआईपीज की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम शुक्रवार को दंतेवाड़ा के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के पायलट ने ही सुरक्षा कारण की वजह से वहां तक उन्हें ले जा सकने में दिक्कत बताई। इसके बाद औपचारिक रूप से उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया। तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मामले पर कह रहे हैं कि वे खुद बस्तर चुनावी प्रचार में जाने वाले हैं। यही नहीं वे वहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।

क्यों रद्द हुआ उनका दौरा:

सांसद रामविचार नेताम शुक्रवार को धुर नक्सल प्रभावित बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी जनसभा में शामिल होना था, लेकिन बस्तर में ताजा हालात को देखते हुए उनका दौरा रद्द कर दिया गया। राम विचार नेताम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
कहा जा रहा है कि उनके पायलट ने ही सुरक्षा कारण बताते हुए दौरा रद्द करने का आग्रह किया। बस्तर में लोकसभा चुनाव के तहत 11 अप्रैल को मतदान होने हैं। इससे पहले नक्सली लगातार यहां आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। दो दिनों के भीतर यहां दो मुठभेड़ों में बीएसएफ और सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हुए हैं। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। इसको लेकर भी सुरक्षाबलों की नींद उड़ी हुई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।