रायपुर। मंगलवार को अल सुबह राजधानी के फाफाडीह स्थित लालगंगा मिडास के जेआर ट्रेडर्स तेंदूपत्ता व्यापारी और किसन सेल्स में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस रेड में लगभग 18 से ज्यादा आईटी अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। ये सभी अधिकारी अलग-अलग राज्यों से आए हुए है। मिली जानकारी के अनुसार ये कार्रवाही अभी तक जारी थी।
मप्र, दिल्ली और गोवा के बाद यहां भी:
चुनाव से पहले मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा में आयकर रेड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी आईटी ने छापे मारकर कार्रवाई की। ये कार्रवाई राजधानी के लालगंगा के जे आर ट्रेडर्स में हुई है।
बताया जा रहा हैं कि ये कार्रवाई जेआर ट्रेडर्स तेंदूपत्ता व्यापारी के ठिकानों पर की जा रही है।
आज सुबह से ही आईटी की छह सदस्यता टीम राजधानी पहुंची हुई थी। इनमें से दो टीमों ने जेआर ट्रेडर्स के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखी हुई है। इस छापेमारी में डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी शामिल होने कि सूचना मिल रही है। कार्रवाई अभी चल रही है।
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। आयकर विभाग की टीम में कई राज्यों के अधिकारी अफसरों के शामिल होने की सूचना मिली है। बाहर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।