मुंबई।
बॉलीवुड हस्तियों दीया मिर्जा और ईशा देओल तख्तानी ने एक अभियान के जरिए गुरुवार को चल रहे लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों से मतदान करने की अपील किया है। द नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इंप्लोयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) और द नेशनल डिसएबिलिटी नेटवर्क ने एक साथ मिलकर एक जनहित अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का नाम ‘आरईवी-यूपी-पंजीकृत, सक्षम, वोट’ है। द नेटवर्क मुंबई में इंटर्न रही मस्तिष्क लकवा से पीड़ित कोएना मुखर्जी इस अभियान की हिस्सा हैं।
दीया, ईशा और निर्माता दीपशिखा देशमुख पहले ही इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को संदेश दे चुकी हैं।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने एक बयान में कहा, “दुनियाभर में 7 लोगों में से 1 व्यक्ति दिव्यांग है। यह विश्व के सबसे बड़े अल्पसंख्यक बन सकते हैं। उनकी आवाज को मैंने सुना तभी मैं आरईवी-यूपी के समर्थन में खड़ी हूं। अब वक्त है मिलकर आगे बढ़ने का और दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए पंजीकृत कराने और सक्षम बनाने का।”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए 
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।