नई दिल्ली। Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों शूटरों में से एक नाबालिग है।
Delhi Crime: कई मामले दर्ज
Delhi Crime: जानकारी के मुताबिक, दोनों शूटरों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच गोलीबारी हुई। दोनों शूटरों का पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहने का इतिहास रहा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शूटरों की पहचान हो गई है और हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी इलाके के रहने वाले हैं।