रायपुर। शुक्रवार को भी राजधानी में गरज-चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है। आज ये जानकारी मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि छग के सभी जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने और हल्कि बारिश हो सकती है, इसलिए अलर्ट जारी किया गया है। कल एक सिस्टम की वजह से राजस्थान से ओडिशा की ओर भी तेज हवाएं चली है जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिला।

वहीं दिनभर लोग उमस, गर्मी और तेज धूप से परेशान रहते थे, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली है,लेकिन धूल भरी आंधी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है। गेहूं की फसल खेतों में पकी खड़ी है, जबकि सरसों की फसल कटने ने बाद खेतों में पड़ी है। ऐसे समय में मामूली बूंदाबादी से भी उत्पादन प्रभावित होगा।

कल यहां हुई थी बारिश:

छत्तीसगढ़ में कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ हल्कि बारिश भी हुई थी। तेज हवाओं के चलते आम के फलों को काफी नुकसान हुआ । तो वहीं दर्जनों पेड़ उखड़ कर गिर गए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए 
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।