रायगढ़। जशपुर से भाजपा के पूर्व विधायक युध्दवीर सिंह जूदेव ने कहा कि उन्होंने 3 सीटें कांग्रेस को खैरात में दे दीं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यज्ञ मेें होते रहते हैं उन्होंने आहुति दी होगी । टीएस सिंहदेव रायगढ़ के चुनावी दौरे पर गए हैं। खरसिया अस्पताल में भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे के प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये बेहद अमानवीय घटना है इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों को भी आगाह किया कि वे ऐसे व्यवहार से बाज आएं।


घर वापसी सोच सम­ाकर:

टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस में वापसी करने वाले नेताओं पर दो टूक लहजे में कहा कि जो एक बार कांग्रेस छोड़कर जाते हैं। बाहर रह कर कांग्रेस विरोधी काम करते हैं। उसके बाद वापस पार्टी में आते हैं उनकी जनता में विश्वसनीयता कम हो जाती है। ऐसे में टीएस सिंहदेव का मानना है कि ऐसे लोगों को पार्टी में प्रवेश सोच-सम­ाकर कराया जाना चाहिए। सिंहदेव ने इस मौके पर उड़ीसा में लोकसभा चुनावों के बेहतर परिणामों की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि 16 विधायकों से कांग्रेस आगे बढ़े।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।