रायपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ जूट मिल के गोडाउन में भीषण आग लग गई। इसके चलते गोडाउन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी की इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं सुबह से ही फायरब्रिगेड के 4 वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भारी मात्रा में जुट जलकर राख हो गया है। जूट में बेहद जल्दी आग लगती है जिसके कारण इस घटना ने भीषण रूप ले लिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की सूचना सबसे पहले डायल 112 के जरिए दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहले एक वाहन रवाना किया गया। किंतु आग की भयावहता को देखते हुए 3 वाहन और बुलाए गए। आग की भीषण लपटों के बीच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गोडाउन के अंदर जाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं । पूरा मामला खमतराई क्षेत्र का है।     Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।