1.27 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान :

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के हेतु 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । रायपुर समेत कुल 7 लोकसभा सीटों दुर्ग ,बिलासपुर , रायगढ़ , जांजगीर -चांपा , कोरबा एवं सरगुजा में मतदान होना है। तीसरे चरण में कुल 123 प्रत्याशी मैदान में है, वहीं कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 एवं सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं।

कुल 15408 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान :

तीसरे चरण में सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें क्रमश: रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन वाले सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।